राजस्थान

भीलवाड़ा में थानाधिकारियों के तबादले, 11 पुलिस निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा शुक्रवार को पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण/पदस्थापन आदेश जारी किए गए। प्रशासनिक आधार पर किए गए इन तबादलों में जिले के 11 पुलिस निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

              जारी सूची के अनुसार—

राजपाल सिंह को थानाधिकारी, थाना कोतवाली नियुक्त किया गया है, रोहिताश्व को थानाधिकारी, थाना मांडल की कमान सौंपी गई। स्वागत पांडया अब थानाधिकारी, थाना बिजोलिया रहेंगे, मालीराम को थाना काछोला में थानाधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया। सुनील कुमार बेडा को थाना हमीरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई, सियाराम को थाना पारोली का नया थानाधिकारी बनाया गया, ओमप्रकाश कासनिया की नियुक्ति थाना शंभूगढ़ में थानाधिकारी के रूप में हुई, मूलचन्द को थाना रायला में थानाधिकारी पद का कार्यभार सौंपा गया, सुनील को थाना कारोई की जिम्मेदारी दी गई, संजय गुर्जर को थाना बागोर का नया थानाधिकारी बनाया गया, जसवन्त सिंह को थाना आसींद का थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया कार्यक्षमता और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button