CG – छत्तीसगढ़ की कबड्डी टीम ने रचा इतिहास हरियाणा 35वीं चैंपियनशिप में किया सिल्वर पर कब्ज़ा पुरे राज्य में उत्साह क्या बोले जीत पर कोच मैनेजर व खिलाड़ी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//हरियाणा के सोनीपत बवाना में चल रहे 35वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचते हुए पहली बार द्वितीय स्थान हासिल किया है इसके बाद टीम नें सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है यह उपलब्धि कोच आशीष मिश्रा और मैनेजर पीतांबर पोर्ते के कुशल मार्गदर्शन में हासिल हुआ और छत्तीसगढ़ कों शानदार जीत मिली है खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और जुनून जज्बे को छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के महासचिव प्रदीप यादव ने भी सलाम किया है और सभी को बधाई दिया है।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद आशीष मिश्रा नें बताया कि हमारे खिलाड़ी शुरू से ही पूरी लगन और मेहनत से ट्रॉफी जीतने के लिए ही मैदान में उतरे थे हर खिलाड़ी के अंदर जोश और जुनून भरा हुआ था सभी के मन में यह बात थी कि इस बार इतिहास बनाकर ही वापस जाएंगे सबके शानदार प्रदर्शन व खेल के प्रति लगन के दम पर हमने द्वितीय स्थान हासिल किया है इस जीत पर मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और भविष्य की शुभकामनाएं।
यह जीत छत्तीसगढ़ के उन सभी युवा खिलाड़ियों की है जो कबड्डी के क्षेत्र में अपना भविष्य देखते हैं इन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को गौरवांवित होने का मौका दिया है हम चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों को और अच्छी सुविधाएं मिलती रहें ताकि राज्य से और युवा होनहार खिलाड़ी उभर कर सामने आए और न सिर्फ राष्ट्रीय लेवल पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करें और नाम बढ़ाए मान बढ़ाएं छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है बस खिलाड़ियों को अवसर मिलती रहे तो यहां से भी कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं पीताम्बर पोर्ते टीम मैनेजर




