Sports – विराट शतक पहले मैच में अफ्रीका चारों खाने चित्त रोहित नें भी जड़ा हॉफ सेंचुरी पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा था.जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 332 रनों पर सिमट गई.
जब बार-बार सवाल उठें, काबिलियत पर शक किया जाने लगे, तब जवाब देने का एक ही तरीका होता है- दमदार प्रदर्शन. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बस यही किया है.
हर मैच के साथ जहां कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर आशंका जताई जा रही है, वहीं विराट अब अपने बल्ले से जवाब दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कोहली ने एक शानदार शतक लगाकर आलोचकों और यहां तक कि BCCI में फैसला लेने वालों को भी जवाब दे दिया.
रांची में फिर ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली के लिए वो सीरीज तो खास नहीं रही थी लेकिन रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में उन्होंने एक लाजवाब शतक जमाकर फैंस को खुश कर दिया. रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में पहले ही 2 वनडे शतक लगा चुके पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान के साथ अपने शानदार सफर को जारी रखा और यहां अपना तीसरा शतक ठोक दिया.




