छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडेय लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने दिल्ली रवाना।

कवर्धा/राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र दिनांक 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान सांसद संतोष पांडेय संसद के पटल पर अपने क्षेत्र से जुड़े अहम जनहित मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। सांसद ने सत्र से पहले कहा कि क्षेत्र की विकास से जुड़ी समस्याएं, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा आम जनता से संबंधित विषयों को वे लोकसभा में प्रमुखता से रखेंगे।
बताया गया है कि संसद सत्र के दौरान अवकाश के दिनों में सांसद संतोष पांडेय अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे। वे क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित विभागों तक मामला पहुंचाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद संतोष पांडेय इससे पहले भी लोकसभा में क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं। उनके संसद में सक्रिय और मुखर भूमिका के चलते कई समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर स्थान मिल चुका है।

क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि इस शीतकालीन सत्र में भी सांसद संतोष पांडेय जनता की आवाज को प्रभावी तरीके से संसद तक पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button