जिला समाचार

CG ब्रेकिंग : प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाए डंडे, कई लोग घायल…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जमीन की गाइडलाइन दरों में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर रियल एस्टेट कारोबारियों कलेक्ट्रेट घेराव किया। जहां बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस कार्रवाई में कई लोग घायल हो गए और इलाके में तनाव फैल गया।

दरअसल, दुर्ग में 150–200 रियल एस्टेट कारोबारी और जमीन व्यापारी सोमवार को अचानक बढ़ी गाइडलाइन दरों के खिलाफ बड़ी संख्या में जुटे। काले गुब्बारे और काले झंडे लेकर वे कलेक्ट्रेट की ओर पैदल मार्च कर रहे थे। व्यापारियों का कहना है कि नई दरों से जमीन और मकानों की रजिस्ट्री बेहद महंगी हो गई है, जिससे कारोबार ठप होने की नौबत आ रही है।

प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी। कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले मुख्य रास्तों को पहले ही रोक दिया गया था। जैसे ही प्रदर्शनकारी पटेल चौक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। कई बार समझाने के बावजूद भीड़ आगे बढ़ने पर अड़ी रही।

भीड़ को रोकने के दौरान तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पानी के पाउच फेंक दिए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा। पुलिस ने 7–8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला और पटेल चौक पर चक्का जाम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कई बार समझाइश देने के बावजूद भीड़ नहीं मानी। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों द्वारा पानी पाउच फेंकने से स्थिति बिगड़ी और बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और रास्ता अवरुद्ध करने के मामले दर्ज किए हैं।

Related Articles

Back to top button