छत्तीसगढ़

CG – तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा…

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

जगदलपुर। प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं पर लगातार मुखर रहने वाला राज्य के कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने आज पूरे प्रदेश भर में भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा तथा शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को उग्र करते हुए आगामी विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करने की बात कही है।

बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष टारजन गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष अतुल शुक्ला तथा बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शाम 4:00 बजे संघ के प्रमुख पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेड चौक जगदलपुर में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर वहां अनुविभागीय अधिकारी जगदलपुर कौशिक को मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा।

जिसमें प्रमुखत केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य के कर्मचारियों को भी देय तिथि से महंगाई भत्ता देने , घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाए, मध्य प्रदेश की तरह अवकाश नगदीकरण 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर आदेश जारी करने, शिक्षक, लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने, चार स्तरीय वेतनमान का आदेश जारी करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा देने।

अनुकंपा नियुक्त प्राप्त लिपिक की दक्षता हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/ विभाग अध्यक्ष को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाए। सभी विभागों के आकस्मिकता निधि से नियुक्त कर्मचारियों को सेवानिवृत समय अवकाश नगदीकरण दिए जाने संबंधी सामान्य आदेश जारी किया जाए। ताकि माननीय न्यायालय की शरण में बार-बार कर्मचारियों को न जाना पड़े।

इसी के साथ-साथ प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के परिवीक्षा अवधि/ पदोन्नति /समयमान वेतन /ग्रेडेशन सूची_ जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग का ज्ञापन भी पृथक से सौंपा गया।

आज कलेक्ट्रेट कार्यालय जगदलपुर में प्रदर्शन के दौरान संघ के संजय चौहान , सुभाष पांडे, अनिल गुप्ता, प्रमोद पांडे, मनोज महापात्र,आर पी मिश्रा, संजय वैष्णव ,नरेश मरकाम, मोतीलाल वर्मा, जी एल यादव,मनीष श्रीवास्तव, नवीन साहू ,जागेश्वर सिंहा, रवि नारायण, झाम लाल कंवर,नरेंद्र कश्यप ,टीनू ठाकुर ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मिश्रा, आशा दान, भावना दीक्षित, गायत्री मरकाम, चेती कश्यप, कलावती आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button