छत्तीसगढ़

CG – बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू और उनकी टीम ने अपने अंदर आने वाले 32 मतदान केंद्रों का SIR कार्य समय से पूर्व ही किया पूरा आज किए जाएंगे सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ में (SIR) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का काम जोरों से चल रहा है जिसको 4 दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैँ जिसमे मतदाताओं का फार्म भरना फिर उसे ऑनलाइन करने का प्रक्रिया होता हैँ यह कार्य अभी भारत के 12 राज्यों में चल रहा है इसी कड़ी में एईआरओ व बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू ने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत मशक्कत करते हुए अपने सभी 32 मतदान केंद्रों के 31840 मतदाताओं का फॉर्म पूरी तरह से कम्प्लीट कर लिया है जिसमें ऑनलाइन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है और 100% कार्य पूरा कर लिया गया यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के प्रथम एईआरओ हैँ जिन्होंने अपनी टीम के साथ 4 दिसंबर के पूर्व ही अपना (SIR) 100% कार्य पूर्ण कर लिया है बताया जाता है कि इनको उनके सुपरवाइजर व पूरी टीम को आज सम्मानित भी किया जाएगा।मालूम हो कि SIR का कार्य बहुत तेजी से छत्तीसगढ़ में चल रहा है जहां अपने कार्य को पूर्ण करने वाले सभी अधिकारियों और संबंधित सुपरवाइजरों व अधिकारीयों को सम्मानित किया जा रहा है और उनका हौसला अफजाई किया जा रहा है।

बतातें चलें कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध है। जहाँ आप EPIC नंबर, फोटो अपलोड करें और ई-साइन सहित अन्य जरुरी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर सकते है। इसके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की बात करें तो इसमें आधार, आयु व पता प्रमाण, फोटो और वोटर आईडी आदि शामिल है। बता दें कि SIR के दूसरे फेज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button