छत्तीसगढ़

CG – बेटी को परेशान कर रहा युवक…. पिता ने तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये गंभीर आरोप……

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहाँ 44 वर्षीय एक पिता ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है एक युवक से लगातार मिल रही धमकियों के चलते पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया है।

मामला बालोद थाना का है। मृतक की पहचान ग्राम समिति अध्यक्ष रामनारायण टांडिया (44 वर्ष) के रूप में हुई है। साल्हेटोला-धरमपुरा के बीच रामनारायण टांडिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामनारायण टांडिया का शव एक पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है एक युवक से उसे लगातार धमकियां मिल रही ही। जिस वजह से वह मानसिक तनाव में था। और आखिरकार उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक़, रामनारायण टांडिया ग्राम समिति के अध्यक्ष थे। उनकी एक बेटी है। जिसे उसने गोद लिया था। वह दुर्ग में डीएड की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है मानपुर क्षेत्र के युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। परिजन युवक से शादी करने को मान गए थे। पहले तो युवक भी तैयार थे बाद में मुकर गया। इतना ही नहीं वह युवती और उसके पिता को परेशान करने लगा। उनसे मारपीट करता था।

युवक बेटी और पिता को करता था परेशान

इसे लेकर रामनारायण ने 17 अक्टूबर को युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस वजह से वह एक महीने से रोज बेटी को दुर्ग कॉलेज छोड़ने और लाने जाते थे। युवक के परेशान किए जाने से रामनारायण और उसका परिवार कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। सोमवार को देर रात वह अपनी बेटी को कॉलेज से लेकर आ रहे थे। इसी बीच साल्हेटोला-धरमपुरा के बीच उन्होंने कार रोकी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इसकी जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण रात 12 बजे मौके पर पहुंचे। वहीँ, 3 बजे शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया। वहीँ, अगले दिन पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर 1.30 बजे ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता ने थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस की लापरवाही बताते हुए विरोध किया। आरोप है पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की एफआईआर के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ा।

Related Articles

Back to top button