छत्तीसगढ़

CG – नवविवाहिता ने की आत्महत्या : फांसी लगाकर दी जान, एक साल पहले की थी कोर्ट-मैरिज, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा। कोरबा के सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय सरस्वती यादव के रूप में हुई है। उसने एक साल पहले सीतामढ़ी निवासी 28 वर्षीय आशीष केवट से लव मैरिज किया था। दोनों आशीष के परिवार के साथ रह रहे थे।

आशीष केवट ने पुलिस को बताया कि वह पेंटर का काम करता है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और सरस्वती घर पर अकेली थी। आशीष को जानकारी मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली है। वह तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशीष ने यह भी बताया कि शादी के बाद सरस्वती का अपने मायके आना-जाना था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बातचीत हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था कि अब शादी हो गई है, इसलिए कोई मतलब नहीं है। आशीष के अनुसार, सरस्वती इस बात से दुखी थी।

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के परिजनों को सूचित किया। चूंकि यह मामला नवविवाहिता से जुड़ा था, इसलिए मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया। तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button