CG – दोस्त की हत्या : बिरयानी खाने पहुंचे दो दोस्त…इस बात को लेकर हुआ विवाद, एक दोस्त ने दूसरे का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट……

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं बल्की उसी का दोस्त निकला, जिसने उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की थी। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है।
यह पूरा मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने बिरयानी सेंटर में मिले युवक की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है। दरअसल, मृतक के दोस्त ने ही शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद के कारण उसकी गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बिरयानी सेंटर में मिली थी लाश
बता दें कि 30 नवंबर की रात 10 बजे गुंडरदेही–राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के पास अरबी दम बिरयानी सेंटर में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स और संतोष किराना स्टोर्स के संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन (27) के रूप में हुई थी। युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी थी।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी और पूछताछ के बाद मृतक के दोस्त पवन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसने बताया कि वे दोनों 30 नवंबर की रात 10 बजे गुंडरदेही–राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के पास अरबी दम बिरयानी सेंटर में गए थे, जहां दोनों के बीच शराब पिलाने की बात को लेकर विवाद हो गया और आरोपी ने उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।



