CG:जिला युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव… नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रांजल तिवारी ने जिला व ब्लॉक इकाई को भंग किये.. बहुत जल्द होगा नये कार्य कारणी का गठन
युवा कांग्रेस बेमेतरा


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: युवा कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्संरचना की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में बेमेतरा जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनाए गए प्रांजल तिवारी ने गुरुवार को एक महत्त्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिला व ब्लॉक स्तर की पूरी युवा कांग्रेस इकाई को भंग कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचित विधानसभा अध्यक्षों को छोड़कर सभी पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से पदमुक्त माने जाएंगे नव–नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रांजल तिवारी ने कहा कि जिले में युवा कांग्रेस को अधिक सक्रिय, मजबूत और धरातलीय बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। संगठन में नई ऊर्जा व योग्यता आधारित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुनर्गठन आवश्यक था उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में नए सशक्त ढांचे की घोषणा की जाएगी जिलाध्यक्ष प्रांजल तिवारी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि युवा कांग्रेस बेमेतरा जल्द ही नए नेतृत्व व नई कार्यशैली के साथ नजर आएगी

