छत्तीसगढ़

CG -रायपुर में विराट का जबरा फैन, दीवानगी में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंचा, अब मिली ये सजा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान ही एक ऐसा पल भी नजर आया जब एक फैन विराट कोहली से मिलने सारी सीमाओं को तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया। दरअसल भारतीय पारी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में एक युवक अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पैर छूए। हालांकिस सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। अब यह अपडेट सामने आया है कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां सुरक्षाकर्मी युवक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले जा रहे हैं, जबकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस सारी घटना को शोर और हंसी के बीच देख रहे थे।

आरोपी की पहचान चंदप्रकाश बंजारे (निवासी: नकटा गांव) के रूप में हुई है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस घटना के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में युवक ने खुद को विराट कोहली का कट्टर प्रशंसक बताया।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोहली का कोई फैन सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान में घुसा हो। रांची वनडे में भी एक फैन उनके चरणों में लेट गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

Related Articles

Back to top button