जिला समाचार

कटघोरा में श्री श्याम कंसल्टेंसी का हुआ शुभारंभ नगर के लोगो को अब एक ही छत के नीचे मिलेगी अनेक सुविधाएं……

नयाभारत कटघोरा वासियों के स्नेह और प्यार से श्री श्याम कंसल्टेंसी का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी को संपन्न हुआ। यहाॅं नक्शा बनाने से लेकर गृह प्रवेश तक की सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सिविल के सभी काम तथा इंटीरियर डिज़ाइन के सभी सुविधाएं भी यहाॅं मिलेगी। कटघोरा वालो के लिए ख़ुशी की बात है उन्हें अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अमन गोयल ने बीटेक सिविल इंजीनियर की पढ़ाई मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर में ऑनर के साथ पूरी की साथ ही साथ स्पेशलाइजेशन इन कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स किया एवं अपना इंटीरियर डिज़ाइन का कोर्स भिलाई से पूरा किया,अमन ने सिविल गुरुजी भिलाई से ट्रेनिंग पूरी की है। अमन गोयल के द्वारा अब तक 11 साईट कम्पलीट हो चुका ही साथ ही अभी 15-16 साईट खरसिया,रायगढ़,चांपा,जटगा सहित बिलासपुर में चल रही है। कटघोरा के पूर्व विधायक ने तारीफ़ करते हुए सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान दिया साथ ही साथ अपना एक प्रोजेक्ट भी दिया । कटघोरा के नगर पालिका अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सहित अनेक लोगों कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button