छत्तीसगढ़

CG – मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, उठाया ये खौफनाक कदम, होर्डिंग टॉवर के पास इस हाल में मिला शव…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मां को खो देने के दुःख में आत्महत्या कर ली। युवक ने रेलवे पटरी के किनारे बने एक यूनिपोल पर फांसी लगा ली। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने युवक के शव को देखकर पुलिस में सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा, निवासी बालोद, के रूप में हुई है। युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। युवक ने आत्महत्या से पहले नोट में लिखा कि चंद्रभान की मां का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था और आज उनका दशगात्र होना था। लेकिन वह अपनी मां के निधन से बेहद दुःखी है और इस दुःख को वह सहन नहीं कर पा रहा है। इसलिए वह खुद भी अपनी जान देने जा रहा है।

सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह सुबह बालोद से ट्रेन में बैठकर निकला था, लेकिन सीधे दुर्ग पहुंचकर उसने आत्महत्या जैसा चरम कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button