CG – राजपूताना इंटरनेशनल में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की बैठक आयोजित की गई…

रायपुर। राजपूताना इंटरनेशनल में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोलर पैनल और सोलर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में महिलाओं को इस व्यवसाय में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान किए गए।

बैठक में स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें फाउंडर नीता थापा, मीडिया हेड तिलका साहू, उपाध्यक्ष सविता राय, कोषाध्यक्ष रूबी सिंह, सचिव प्रज्ञा वैष्णव और सहसचिव स्वाति पांडा शामिल थीं। इसके अलावा, उषा बाघमार, प्रेमलता त्रिपाठी समेत कई सदस्य भी इस क्लब में शामिल हुए। इसके साथ स्ट्रॉन्ग वुमन पॉवर क्लब की सचिव प्रज्ञा वैष्णव के जन्मदिन पर क्लब के लोगो ने केक कट भी किया राजपुताना इंटरनेशनल मे।

स्ट्रॉन्ग वुमेन्स पॉवर क्लब की ये बैठकें हर महीने आयोजित की जाती हैं, जिसमें सदस्य अपने व्यवसाय को प्रमोट करते हैं और नए अवसरों की तलाश करते हैं। इस पहल से महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है।



