छत्तीसगढ़

CG – जलसो में बिजली ब्यवस्था चरमराई कहीं टुटा तार तो कही लटका केबल क्या बड़ी दुर्घटना के बाद जागेगा विभाग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में मल्हार के निचे बसे ग्राम पंचायत जलसो में बिजली ब्यवस्था चरमरा गया हैँ जहाँ कई ऐसी जगह हैँ जहाँ कही बिजली का तार जमीन के बहुत पास लटक रहा हैँ कही तार टुटा हुआ हैँ और कही तार टूट कर लटका हुआ हैँ देखने से ऐसा लगता हैँ जैसे ये बड़ी दुर्घटना कों आमंत्रित कर रही हैँ सरपंच सलाहकार सुनील मरकाम नें इस बात की जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारीयों कों दी हैँ पर कोई सुधार नहीं हो रहा जिसके वजह से गाँव वाले भी इनकी कार्यशैली से दुखी हैँ और कहते हैँ की उनके क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी उनकी समस्या कों बार बार नजर अंदाज कर रहें हैँ जो ना सिर्फ मानव जीवन के लिए बल्कि जीव जंतुओ के लिए भी खतरा बना हुआ हैँ गाँव के कुछ युवक बताते हैँ की बिजली ने हमें कई सुख-सुविधाएँ दी हैं,और इसके बिना ज़िंदगी की कल्पना करना भी हमारे लिए मुश्किल है। मानव जीवन के लगभग हर पहलू को बिजली के उपयोग से लाभ हुआ है। बिजली के उपकरणों के आविष्कार से घरेलू जीवन को सरल बनाने के अलावा, बिजली ने टेलीफोन और फैक्स मशीनों के माध्यम से संचार को आसान बनाया है। पर अब ज़ब इसकी आदत हो गई बिजली बिना सब कुछ अधूरा स लगता हैँ गाँव वाले हर महीने बिल का भुकतान भी कर रहें हैँ फिर उनकी समस्या कों बार बार क्यों अनदेखा किया जा रहा हैँ। देखना होगा कब इन गाँव वालों की बिजली की समस्या दूर होंगी।

Related Articles

Back to top button