Sports – सीरीज डिसाइडर में भारत की शानदार जीत जायसवाल का शतक कोहली और रोहित ने भी जमाया रंग पढ़े पूरी खबर
खेल डेस्क//भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को तीसरे वनडे में हराकर 2-1 से वनडे इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ अपने नाम कर ली।
विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और दक्षिण अफ़्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया.
271 रन के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 39.5 ओवरों में मैच 9 विकेट से जीत लिया.
भारत की ओर से सबसे अधिक नाबाद 116 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. यह उनका पहला वनडे इंटरनेशनल शतक भी है.
जायसवाल तीनों क्रिकेट फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 75 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने नाबाद 65 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक का शतक
भारत के सलामी बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम को मज़बूत शुरुआत दी. दोनों ने साथ मिलकर 155 रनों की पार्टनरशिप की जिसकी वजह से 271 रन का लक्ष्य टीम के आगे बेहद छोटा लगने लगा.
रोहित शर्मा ने छह चौके और एक छक्के के साथ 54 गेंद पर 50 रन पूरे किए.
हालांकि 26वें ओवर की अंतिम गेंद पर केशव महाराज ने रोहित शर्मा को 75 रन के स्कोर पर कैच आउट करा दिया.
लेकिन इसके बाद आए विराट कोहली ने जायसवाल के साथ टीम के रनों की रफ़्तार आगे बढ़ाई.
इसी दौरान जायसवाल ने 10 चौके और एक छक्के के साथ 111 गेंद पर 100 रन पूरे किए.
भारत ने पहला वनडे मैच 17 रन से जीता था. वहीं दूसरे वनडे में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था।



