CG – बूढ़ीखार का गौरव—काशीराम रजक बने प्राचार्य ग्रामीणों ने निकाला भव्य स्वागत जुलूस ये हुए शामिल जानें पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//बुढीखार ग्राम के वरिष्ठ शिक्षाविद् ओखर निवासी काशीराम रजक ने शनिवार को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। पदोन्नति की जानकारी में गांव में में भारी उत्साह देखी गई तथा शिक्षा जगत में भी यही ख़ुशी दिखाई दी। नवोदय विद्यालय चौक से विद्यालय परिसर तक ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं एवं शाला विकास समिति द्वारा भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक वादन तथा फूल-मालाओं से सजे स्वागत मंचों पर ग्रामीणों ने “हमारा गौरव हमारे गांव का प्राचार्य” जैसे नारों के बीच ऐतिहासिक बधाई दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए तथा प्राचार्य रजक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बूढ़ीखार के सरपंच दीपक लहरें, ओखर सरपंच लल्लू यादव, परसराम निर्णेजक, मध्य नगरीय के प्राचार्य प्रदीप वैष्णव ,ओखर के पूर्व सरपंच, शिक्षक शेषनारायण गुप्ता, शैक्षिक समन्वयक विश्वजीत राय, विद्यालय के व्याख्याता, महिला शिक्षक-शिक्षिकाएँ, टंडन मैडम, तथा मिडिल व प्राथमिक शाला से आए प्रधानपाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व में काशीराम रजक के विद्यार्थी रहे छात्र-छात्राएँ भी विशेष रूप से पहुंचे, जिन्हें अपने गुरु को प्राचार्य पद संभालते देख भावुक होते पाया गया।शाला विकास समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने कहा कि रजक का यह पदभार विद्यालय के लिए स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत है।
नवनियुक्त प्राचार्य रजक ने भावुकता व्यक्त करते हुए कहा
“यह सम्मान बूढ़ीखार के प्रत्येक ग्रामीण का है। मैं अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर प्रयास करता रहूँगा और शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य करूंगा।”ग्रामीणों के अनुसार यह अवसर गांव के शिक्षा इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण है, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह देखा गया।मुख्य आकर्षण• स्वागत जुलूस• जनपद सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति • पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी महिला एवं युवाओं की विशेष सहभागिता पूर्व विद्यार्थियों की भावुक उपस्थिति बूढ़ी खार में काशीराम रजक का प्राचार्य बनने का यह दिन शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी और ऐतिहासिक माना जा रहा है।




