CG – अवैध शराब परिवहन पर राजनांदगांव पुलिस की बडी कार्यवाही…

अवैध शराब परिवहन पर राजनांदगांव पुलिस की बडी कार्यवाही।
अवैध अंग्रेजी शराब तस्करो पर थाना बसंतपुर द्वारा की गयी कार्यवाही।
जप्तशुदा शराब मध्यप्रदेश राज्य का निर्मित होना पाया गया।
मेकडावल नं-01, सिगनेचर, ब्लेण्डर्स प्राईड, ओल्ड मंक, रॉयल स्टाग सुपिरियर, गोवा शराब, म0प्र0 निर्मित देशी मदिरा शराब जप्त।
272.100 बल्क लीटर शराब बरामद।
जप्त शराब का अनुमानित कीमत 3,38,414/-रूपये।
आरोपीगणो से अल्टीस टोयोटा कंपनी क्रमांक CG 04 J F 1800 कीमती 04 लाख रूपये व 03 मोबाईल को पुलिस ने किया जप्त।
आरोपीगणो के विरूद्व पूर्व में जिला राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुन्द, रायगढ, बलौदा बाजार, बेमेतरा में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
आरोपीगणो से जप्त शराब व कार मोबाईल जुमला कीमती 7,46,414/रूपये ।
प्रकरण में पम्मे सरदार एवं अन्य की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है।
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थाे के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व लगतार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में दिनांक 05.12.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि काला रंग का अल्टीस गाडी जो कि तुमड़ीबोड से राजनांदगांव की ओर आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब भरा हुआ है। सूचना पर हमराह आर0के0नगर चौक के पास नाकाबंदी पाईट लगाकर आते-जाते वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान तुमड़ीबोड की ओर से राजनांदगांव की ओर आ रही अल्टीस कार टोयोटा कंपनी का कार क्रमांक CG 04 J F1800 को रूकवाने पर उक्त वाहन के चालक तेजी से कमला कॉलेज रोड़ से कौरिनभांठा की ओर से रायपुर की ओर भाग रहे थे। जिसका पीछे करते हुए ठाकुरटोला चौक के पास घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे नाम पता पूछने पर पर चालक द्वारा अपना नाम मनोज आचार्य पिता शिवन आचार्य उम्र 38 साल निवासी बोरसी दुर्ग प्रगती मैदान के पास थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग 02. रोशन साहू पिता शांति लाल साहू उम्र 26 साल निवासी धौराभांठा थाना धमधा जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया। जिसकी गाडी तलाशी लेने पर उक्त वाहन में मेकडॉवल नंबर-01 शराब 12 नग बोतल कीमती 9600/रूपये, 02. मेकडावल नंबर -01, 41 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 8,241/रूपये 03. मध्यप्रदेश उत्पादन देशी मदिरा शराब 96 पौवा कीमती 10,176/रूपये 04. रॉयल चैलेन्चर गोल्डी व्हिस्की 47 नग पौवा कीमती 12,220/रूपये 05. रॉयल स्टाग सुपिरियर व्हिस्की 180 नग बांटल कीमती 1,06670/रूपये 06. रॉयल स्टाग सुपिरियर व्हिस्की 138 नग पौवा कीमती 31,188/रूपये 07. सिंगनेचर प्राईम गैंग व्हिस्की 48 नग बांटल कीमती 66,768/रूपये 08. ओल्ड मंक 24 नग बांटल कीमती 17,232/रूपये 09 . ब्लाईन्डर प्राईड प्रीमियम व्हिस्की 12 नग बांटल कीमती 16656/रूपये 10. ब्लाईन्डर प्राईड प्रीमियम व्हिस्की 143 नग पौवा कीमती 42,471/रूपये 11. गोवा व्हिस्की 30 नग बांटल कीमती 13860/रूपये 12. गोवा व्हिस्की 30 नग पौवा कीमती 3300/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त अल्टीस कार टोयोटा कंपनी C G 04 J F 1800 कीमती लगभग 04 लाख रूपये एवं 02 नग रेडमी कंपनी का मोबाईल एवं एक नग सैम्संग कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 8000/रूपये जुमला रकम 7,46,414/रूपये जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 586/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर आरोपगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपगणो का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। मामले में फरार आरोपी पम्मे सरदार व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पृथक-पृथक टीम लगाकर सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है।

आपराधिक रिकार्ड :-
आरोपी मनोज आचार्य एवं रोशन साहू आपराधिक प्रवृत्ति के है, जिनके विरूद्व जिला राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुन्द, रायगढ, बलौदा बाजार, बेमेतरा में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
01. मनोज आचार्य के विरूद्व दर्ज प्रकरण –
(a) अपराध क्रमांक 04/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
(b) 124/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
(C) 1040/20 धारा 4 क जुआ एक्ट,
(D) 259/21 धारा 36 च आबकारी एक्ट,
(E) 1060/22 धारा 4 क जुआ एक्ट,
(F) 30/23 धारा 4 क जुआ एक्ट,
(G) 46/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
(H)108/23 धारा 4 क जुआ एक्ट,
02. रोशन साहू के विरूद्व दर्ज प्रकरण -( a)215/23 धारा 34(2),36,59(क) आबकारी एक्ट,
(B) 64/25 धारा 281,125,106(1) बीएनएस दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, उनि. इब्राहिम खान, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, म0प्र0आर0 मेनका साहू, आरक्षक रूपेन्द्र साहू, राजेश बंदेश्वर, अतहर अली, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, जामिन्द्र वर्मा,प्रवीण मेश्राम एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।





