उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: ‘प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ…’ CM धामी ने गोवा की दुःखद घटना पर जताया शोक, कहा – गोवा प्रशासन से समन्वय बनाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए….

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में उत्तराखण्ड के नौ लोगों के निधन को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठोर समय में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गोवा प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा कराया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button