CG – सोंठी में कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन धान का रकबा कम करने कृषक संगोष्ठी व बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन इनकी उपस्थिति में हुआ संपन्न पढ़े पूरी ख़बर
सीपत// राज्य की सरकार किसानों के हित में लगातार कई बड़े फैसलों के साथ निरंतर किसान हित में कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करती आ रही है इन कार्यक्रमों में कृषि अधिकारियों के द्वारा खेती से जुड़ी नई नई जानकारी और उपज बढ़ाने का तरीका भी बताया जाता हैँ इसी कड़ी में दिनांक 9/12/2025 को ग्राम पंचायत भवन सोंठी में ग्रीष्मकालीन धान का रकबा कम करके दलहन तिलहन रागी व अन्य फसलों की खेती करने कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान की खेती में पानी ज्यादा लगने से उत्पन्न समस्या के संबंध में जानकारी दिया गया व ग्रीष्मकालीन धान की जगह रागी, सूरजमुखी , मूंगफली, चना ,मसूर, उड़द तथा अन्य कम पानी वाली फसलों को लगाने की सलाह देकर उनसे लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही टरफा योजनान्तर्गत 10 किसानों को मसूर बीज व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 5 किसानों को रागी बीज का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रतिनिधि देव सिंह पोर्ते , ग्राम सोंठी सरपंच नीमा वस्त्रकार , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तूरी से ए के आहिरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिग्विजय सिंह क्षत्री, ग्राम पंचायत सचिव दरस राम साहू , कृषक मित्र केशव धीवर, रोजगार सहायक रामकुमार धीवर व अन्य कृषक उपस्थित रहे।




