CG – बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय विद्यालय मल्हार में पदोन्नत प्रिंसिपलों का रखा गया स्वागत कार्यक्रम संस्था प्रमुख भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरी स्कूल में पदोन्नत सभी नव प्राचार्यो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ छात्रों स्कूल स्टाफ और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सभी स्कूल प्रधानों का फूल माला से स्वागत किया जिसमे वेदप्रकाश शुक्ला शास, उ, मा, ,मल्हार, काशीराम रजक,शास,स,ता, बु, उ, मा,शा,बुढीखार,कामता प्रसाद शुक्ला,शास,उ,मा,वि,शुलौनी,चिंताराम कश्यप,शास,उ,मा,वि,लोहर्सी इनके अलावा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि,शुभदा सेवा संस्था के उपाध्यक्ष मोहित राम देवांगन,संस्था के कोषाध्क्ष बी,पी,तिवारी,संस्था के सदस्य बी, एम,वैष्णव,सचिव अवधेश कुमार नापित,जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश,युवा पत्रकार संजीव पांडेय,पोस्टमास्टर राजेश पाण्डेय, विद्यालय के स्टाफ और एनएसएस के छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरी विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप वैष्णव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि क्षेत्र की सभी पदोन्नत हुए प्रिंसिपल आज उनके बीच है और यह क्षण उन्हें गौरवान्वित कर रहा है और उनके स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रेरणा स्रोत रहे हैं जिनकी छत्रछाया में यह बच्चे आज अच्छे मार्क्स ला रहे हैं और पढ़ लिख रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन से ही क्षेत्र के इन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है और इसीलिए शिक्षक समाज में सबसे पहले पूजे जाते हैं और उनका सम्मान सबसे ऊपर होता है।




