छत्तीसगढ़

CG – निरधी व पोड़ी उपार्जन केंद्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुव्यवस्थित रूप से जारी पारदर्शी व सुचारू व्यवस्था की किसान कर रहे सराहना पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//राज्य शासन के मंशानुसार जिले के मंडियों में धान खरीदी इस बार सुव्यवस्थित और किसान हितैषी बनाई गई है, जिसमे ऑनलाइन टोकन सिस्टम और गेट पास ऐप जैसी तकनीक से किसानों को टोकन के लिए लंबी लाइनों से मुक्ति मिली है। जिससे उन्हें घर बैठे टोकन मिल रहा है और 48 से 72 घण्टे में भुगतान भी हो रहा है, साथ ही वन अधिकार पट्टा प्राप्त पंजीकृत किसानों की भी धान खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी पारदर्शिता और सुगमता से चल रहा है, जिसमे खरीदी केंद्रों में बारदाना, परिवहन और तौल की व्यवस्था बेहतर की गई है एवं नमी जांच अनिवार्य है। इस सुचारू व्यवस्था से किसानों में उत्साह है। इसी क्रम में पाली विकासखण्ड के ग्राम निरधी व पोड़ी उपार्जन केंद्र में किसान उत्साहपूर्वक अपनी उपज लेकर पहुँच रहे है। वहीं खरीदी केंद्र चुस्ती के साथ काम कर रहे है, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राजस्व अधिकारियों के निरीक्षण और मॉनिटरिंग से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता व सुमगता लगातार सुनिश्चित की जा रही है। निरधी में जहां 977 पंजीकृत किसानों में 149 किसान से 8342 क्विंटल धान खरीदी की गई है तो पोड़ी केंद्र में पंजीकृत 1049 किसानों में 142 ने 6968. 40 क्विंटल धान बेंचा है। जिस प्राथमिकता के साथ सुदृढ व्यवस्था को लेकर किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र की प्रक्रिया बिल्कुल सुगम है और कहीं कोई दिक्कत नही आ रही है तथा सरकार के इस व्यवस्था से उन्हें बिना किसी परेशानी के समय पर समर्थन मूल्य मिल रहा है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और खेती के प्रति उत्साह बढ़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के पारदर्शिता और किसान हितैषी व्यवस्था की सराहना की और आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button