CG News : छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम जारी, ठंड लगने से एक की मौत, अगले दो दिन शीतलहर की चेतावनी, जानें मौसम का अपडेट….

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम जारी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान पिछले तीन-चार दिनों से 5 डिग्री के करीब है। इसी बीच अंबिकापुर में ठंड के वजह से दर्दनाक घटना हो गयी। खुले में सोए व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक़, घटना अंबिकापुर के पुराने बस स्टैंड इलाके की है। पुराने बस स्टैंड के पास एक शव मिला। जिसके शरीर पर पर्याप्त कपडे नहीं थे। शव मिलते ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी।
आशंका जताई जा रही है ठण्ड लगने से व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा है वह भीख मांगकर गुजारा करता था। ठंड से बचने के लिए उसके पास कपडे नहीं थे। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिस के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
बता दें कि अंबिकापुर में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं छत्तीसगढ़ वासियों को अभी ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक कई जिलों में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले दो दिन शीत लहर चलती रहेगी। गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा में शीत लहर चलेगी।



