छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा की अपील…सिकल सेल रोकथाम हेतु अनिवार्य रूप से कराएँ टेस्टिंग.. देखिए पूरा खबर Nayabharat.live

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा :कलेक्टर रणवीर शर्मा (भा.प्र.से.) ने जिलेवासियों से सिकल सेल रोग की रोकथाम और समय रहते पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के अनेक नागरिक सिकल सेल रोग तथा सिकल सेल वाहक पाए गए हैं, जिन्हें सही जानकारी और परीक्षण के माध्यम से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है।

*सिकल सेल—एक गंभीर आनुवंशिक बीमारी*
कलेक्टर ने बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक रोग है, जो माता-पिता से बच्चों में संचरित होता है। इस बीमारी में लाल रक्त कणिकाएँ सामान्य गोल आकार के बजाय कठोर व वक्र (सिकल) आकार की हो जाती हैं, जिससे रक्त संचार बाधित होता है, ऑक्सीजन का प्रवाह रुक जाता है, तीव्र दर्द, सांस लेने में कठिनाई, पेट/सीने में दर्द, पीलिया व दृष्टि संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं | बच्चों में यह बीमारी तब होती है जब दोनों माता-पिता में सिकल सेल जीन का एक-एक वाहक (करियर) तत्व मौजूद होता है। यह बीमारी जन्मजात होती है और समय से पहचान बेहद आवश्यक है।

*जिला प्रशासन की गंभीर पहल—समय रहते कराएँ टेस्टिंग*
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विवाह पूर्व सिकल सेल टेस्टिंग की प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं, अभिभावकों और समुदाय को जागरूक करते हुए कहा कि विवाह के लिए कुंडली मिलान के साथ सिकल सेल कुंडली मिलाना भी अनिवार्य करें। इससे आने वाली पीढ़ियों को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर ब्लड सैंपल देकर सिकल सेल परीक्षण अवश्य कराएँ, जिससे समय रहते रोग की पहचान संभव हो सके और स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण किया जा सके।

*रोकथाम ही सबसे बड़ा उपचार*
जिला प्रशासन सिकल सेल रोकथाम, जागरूकता और उपचार के लिए व्यापक अभियान चला रहा है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि विवाह योग्य युवाओं का अनिवार्यतः परीक्षण हो | अभिभावक विवाह तय करते समय सिकल सेल रिपोर्ट देखें | जनजागरूकता के माध्यम से समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाया जाए

*स्वस्थ पीढ़ी, सुरक्षित भविष्य—आइए सिकल सेल मुक्त बेमेतरा बनाएं*
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिलेवासियों से एक बार फिर आग्रह किया है कि वे स्वयं, अपने परिवार और समाज को इस गंभीर बीमारी से बचाने हेतु सिकल सेल की जाँच अवश्य कराएँ और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Related Articles

Back to top button