CG – DSP कल्पना वर्मा केस में आया नया ट्विट, DSP पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट…….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में DSP कल्पना वर्मा से जुड़े हाईप्रोफाइल विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। कोरबा कोर्ट ने कारोबारी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन पर 2,800,000 रुपए के फ्रॉड का आरोप है।
आपको बता दें कि आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन वहीं आरोपी है जिसने डीएसपी कल्पना वर्मा को करीब 2 करोड़ रुपए के गिफ्ट और प्यार में झांसा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ डीएसपी कल्पना वर्मा के पिता ने 40 लाख रुपए के लेन-देन फ्रॉड के आरोप लगे और ये मामले कोर्ट में लंबित है।
सूत्रों के मुताबिक कोरबा की जिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। ये गिरफ्तारी वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा, जिला कोरबा कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है।
मामले ने लिया नया मोड़
डीएसपी पर आरोपों के बाद काफी सुर्खियाँ बटोरने वाले दीपक टंडन अब खुद विवादों के केंद्र में आ गए हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस उनके खिलाफ अगली कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिससे पूरा प्रकरण एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है।



