CG – शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पतेरापाली मे अब तक शिक्षक विजय चौहान अनुपस्थित बच्चो की शिक्षा हो रहा प्रभावित जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पतेरापाली मे अब तक शिक्षक श्री विजय चौहान अनुपस्थित है जिसके कारण बच्चो की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा, जबकि उन्हे 4/12/25 को हि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला समदरहा से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पतेरापाली मे अध्यापन के लिए आदेशित किया गया है, उसके बाउजूद अब तक शिक्षक श्री विजय चौहान द्वारा आदेश का पालन नही किया गया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान पूरे जिले मे आयोजित हो रहा है ऐसे समय पर बच्चों द्वारा स्पष्ट रूप से शिक्षक की कमी का जानकारी साझा गया । पतेरापाली ग्रामीणों का कहना है की अभी पतेरापाली शाला मे 1 से 8 वी तक कक्षाएं संचालित हो रही है जहा सिर्फ 2 शिक्षक हि स्कूल मे पदस्थ है ऐसे मे कैसे पूरे कक्षा की पढ़ाई हो पायेगा, उनके बच्चो का भविष्य खराब होने का डर बना हुआ है । उनका इस समस्या का समाधान शीघ्र नही हुआ तो पूरे ग्रामीण जन उच्च कार्यालय का घेराव करने मे मजबूर होंगे । इस मामले पर उच्च अधिकारियो को शीघ्र सज्ञान लेना चाहिए ।




