छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी कें इस स्कूल में 3 शिक्षक पर गायब सफाई कर्मचारी के कंधे बच्चों की जिम्मेदारी आखिर कब होगा सुधार? क्या बोले जिम्मेदार जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विकासखंड में बीईओ शिव कुमार टंडन के शख़्ती के बाद भी लगातार शिक्षक भारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहें ताजा मामला कुकुर्दीकेरा संकुल के सोडाडीह की प्राथमिक स्कूल का है जहां कहने को तो 3 शिक्षक पदस्थ हैं पर स्कूल में एक भी शिक्षक आज के डेट में उपस्थित नहीं मिले इस प्राथमिक शाला सोडाडीह के प्रधान पाठक देवानंद बर्मन सहायक शिक्षक राजकुमार जांगड़े सहायक शिक्षक भगत सिंह कंवर लंबे समय से यहां पदस्थ हैं पर बच्चों को तीन-तीन शिक्षक होने के बावजूद सफाई कर्मचारी के भरोसे छोड़ दिया जाता है सफाई कर्मचारी हेमलाल कांत बताते हैं कि उनको बताया गया है कि दो शिक्षकों की FLN में ट्रेनिंग लगी है पचपेड़ी में वही भगत सिंह कंवर के परिवार में किसी के यहां दशगात्र था जिसकी वजह से वह स्कूल नहीं आए जबकि सच्चाई कुछ और है संकुल समन्वयक गणेश राम डहरिया बताते हैं कि FLN ट्रेनिंग में राजकुमार जांगड़े गए है जबकि हेड मास्टर देवानंद बर्मन और भगत सिंह कंवर दोनों स्कूल नहीं आए हैं ना ही उन्होंने ऑनलाइन छुट्टी लिया है और ना ही ऑफलाइन आवेदन जिन पर कार्रवाई करने की बात कही गई है वही बीईओ मस्तूरी शिवकुमार टंडन कहते हैं कि इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी ऐसे लापरवाह शिक्षकों को बिल्कुल भी सह नहीं दिया जाएगा इनके ऊपर जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी हम ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं हम इस बात कों भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल प्रभावित ना हो और स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देखना दिलचस्प होगा की इन लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्रवाई होती है जिससे इनकों ऐसी सबक मिलें की ये ऐसी घोर लापरवाही फिर कभी ना करें।

Related Articles

Back to top button