छत्तीसगढ़

CG News : पैसों के लेन-देन में आहत युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती….

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक युवक ने पैसों के लेन-देन में पैसा नहीं मिलने से आहत होकर बीती रात बेलसोंडा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। 112 की मदद से युवक को मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। युवक का इलाज महासमुंद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। आवेदन में बताया गया है कि मैं भोला प्रसाद चन्द्राकर ग्राम बेमचा निवासी हूं। मेरे पुत्र लोकेश चन्द्राकर ने 16-17 की रात्रि बेलसोण्डा में ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। घायल लोकेश की डायरी व दोस्तों से पता चला कि लोकेश को अविनाश चन्द्राकर से 56 लाख रुपए लेने थे पर वह उसे घुमा रहा था। इससे लोकेश आहत था, जिससे उसने यह कदम उठाया है। पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

मालगाड़ी के गार्ड ने बचाई युवक की जान

इस घटना में युवक का हाथ कटकर अलग फेंका गया था। इस दौरान मालगाड़ी के गार्ड मंटू कुमार ने ट्रेन चालक को घटना की जानकारी देकर मालगाड़ी को थोड़ा पीछे कराया और घायल युवक को अपनी केबिन में डालकर वहां से 10 किलोमीटर महासमुंद रेलवे स्टेशन लाया और रेलवे आरपीएफ के हवाले कर आगे निकल गए। जानकारी के मुताबिक मंटू कुमार की टिटलागढ़ में पोस्टिंग है, जो मालगाड़ी लेकर टिटलागढ़ की ओर जा रहे थे। मालगाड़ी पूरी तरह से खाली था।

पुलिस अधिकारी ने कहा – जांच के बाद होगी कार्रवाई

लोकेश के परिजनों का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शिकायत आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दरअरसल अविनाश चन्द्राकर ठेकेदार है और लोकेश अविनाश के लाइसेंस पर पेटी ठेकेदार का काम करता है। ठेकेदारी के काम का 56 लाख रुपए लेना है पर अविनाश लोकेश को घुमा रहा था, जिससे आहत होकर ये कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button