छत्तीसगढ़

CG CMO गिरफ्तार BREAKING : घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,CMO प्राइवेट असिस्टेंट के जरिए रिश्वत की वसूली, दोनों अरेस्ट…

डेस्क : बिलासपुर में ACB की टीम ने नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और क्लर्क को 12000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीएमओ क्लर्क के जरिए रिश्वत ले रही थी। नक्शा पास कराने के लिए उसने पीड़ित से पैसों की डिमांड की थी, जिस पर ACB ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया है।

दरअसल, सरकंडा के नूतन चौक निवासी वेदराम निर्मलकर ने एसीबी को शिकायत में बताया कि, बोदरी में उसकी जमीन है, जिस पर वो मकान बनाना चाहता है। उसने नगर पालिका कार्यालय में नक्शा पास करने के एवज में 20000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 47257 रुपए का अन्य फीस पटाने के लिए उसे कार्यालय के बाबू सुरेश सिहोरे ने कहा है। अलग से रिश्वत के तौर 15000 रुपए की डिमांड की।

नगर पालिका बोदरी में पदस्थ सीएमओ भारती साहू के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद स्थानीय लोग उनकी अवैध वसूली और मनमाने काम से परेशान थे। बताया जा रहा है कि वो हर काम के लिए पैसों की डिमांड करती थी।

बताया जा रहा है कि सीएमओ भारती साहू ने हर काम के लिए रेट तय कर दिया था। वो बिना पैसे के नक्शा पास भी नहीं करती थी। नक्शा पास कराने के लिए उसने स्थानीय व्यक्ति से पैसे की मांग की, वो पैसे नहीं देना चाहता था। लिहाजा, मामले की शिकायत एसीबी से कर दी।

12000 में किया सौदा, प्राइवेट असिस्टेंट के जरिए ली रिश्वत

एसीबी ने शिकायत को गंभीरता से लिया, जिसके बाद उसका परीक्षण कराने के लिए युवक से सौदा कराया। युवक ने बातचीत करने के बाद 12000 रुपए में सौदा तय किया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक टीम तैयार थी।

सीएमओ ने पीड़ित व्यक्ति को अपने ऑफिस बुलाया। वो पैसे लेकर पहुंचा, तब उन्होंने अपने प्राइवेट असिस्टेंट सुरेश सिहोरे को पैसे देने कहा। इसी बीच एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद सीएमओ भारती साहू और सुरेश सिहोरे को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button