छत्तीसगढ़

ACB की बड़ी कार्रवाई: नगर पंचायत की CMO और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, मकान का नक्शा पास करने की थी मांग….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ACB की टीम ने बिलासपुर जिले के बोदरी नगर पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए CMO भारती साहू और उनके बाबू सुरेश सीहोरे को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। यह रिश्वत मकान का नक्शा पास करने के एवज में मांगी गई थी।

एसीबी सूत्रों के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को नूतन चौक, सरकंडा निवासी वेदराम निर्मलकर ने ACB इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बोदरी स्थित उनकी जमीन पर मकान निर्माण के लिए दिए गए नक्शे को पास करने के बदले नगर पंचायत कार्यालय के बाबू सुरेश सीहोरे ने 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट 47,257 रुपये की वैधानिक फीस के अलावा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन के दौरान प्रार्थी द्वारा बाबू सुरेश सीहोरे और सीएमओ भारती साहू से बातचीत करने पर रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद मोलभाव के दौरान 15,000 रुपये की जगह 12,000 रुपये लेने पर आरोपियों की सहमति मिलने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई। इसके बाद आज प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई 12,000 रुपये की रिश्वत की राशि आरोपियों को देने के लिए भेजी गई, जिसे बाबू सुरेश सीहोरे द्वारा स्वीकार किया गया।

इसी दौरान आसपास तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय बोदरी में बाबू सुरेश सीहोरे और सीएमओ भारती साहू को पकड़ लिया। साथ ही रिश्वत की रकम 12,000 रुपये आरोपी सुरेश सीहोरे से बरामद कर ली गई।

अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास हड़कंप मच गया। आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button