CG युवक-युवती की मौत : लिफ्ट बनी मौत की वजह, हाइवा-बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक और युवती की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक युवती भी शामिल है।
घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। सोमनी-भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ है। जहाँ रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गयी। जबकि एक युवती बुरी तरह घायल है।
जानकारी के मुताबिक़, मृतक युवक की पहचान पाटन फुण्डा सुमित बंजारे (25 साल) और गनियारी निवासी भूमिका बंजारे (24 साल) के रूप में हुई है। जबकि एक युवती सोनेज सोनकर घायल है। भूमिका बंजारे और सोनेज सोनकर नौकरी के लिए भिलाई 3 गयी थी। लौटते समय भूमिका बंजारे और सोनेज सोनकर सुमित से लिफ्ट लेकर गनियारी जा रहे थे।
इसी बीच मेहंदीबाड़ी के पास उनके बाइक की रेत से भरे हाइवा ट्रक से जोरदार सामने सामने टक्कर हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि युवती भूमिका और युवक सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती बुरी तरह घायल हो गयी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते घायल को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है मृतक युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी।



