छत्तीसगढ़

CG – राजधानी में नशे के सौदागर का गेम ओवर : रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन बरामद, ग्राहक तलाश रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने एक युवक को कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से स्टेशन के बाहर एक युवक के नशे की सामग्री बेचने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर संदेही को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास 16.56 ग्राम कोकीन मिली। मामले में गंज थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि नए साल के जश्न के लिए युवक कोकीन खपाने लाया था।

Related Articles

Back to top button