छत्तीसगढ़
CG – इंजीनियर की मौत : ड्यूटी कर जा रहा था घर, तभी रास्ते में हो गई मौत, ऐसे हुए हादसे के शिकार…..

जगदलपुर। शहर से लगे अड़ावाल चौक में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक के अचानक मोड़ देने से बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक के सामने अपनी बाइक के साथ गिर गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बी धर्मा राव ओडिशा का रहने वाला है और एनएमडीसी स्टील प्लांट में इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। वह अपनी ड्यूटी कर मृतक आड़ावाल स्थित अपने किराए के मकान की तरफ लौट रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बोधघाट पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।



