अन्य ख़बरें

पूर्व माध्यमिक शाला विशुनपुर में प्रधानपाठिका द्वारा विद्यार्थियों क़ो स्वेटर का किया गया वितरण।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
पूर्व माध्यमिक शाला विशुनपुर में शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए दिनाँक 19/12/2025 क़ो छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना एक्का ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली।
इस अवसर पर प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना एक्का ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने, मन लगाकर अध्ययन करने तथा स्वच्छता, अनुशासन और समयपालन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि शासन की यह पहल विद्यार्थियों को ठंड से सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनकी शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में सहायक है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण हर्षोल्लासपूर्ण रहा। शिक्षकों के सहयोग से स्वेटर वितरण कार्य व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अंत में छात्र -छात्राओं ने प्रधान पठिका मैडम क़ो धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button