छत्तीसगढ़

CG – किरारी मस्तूरी का ऐतिहासिक मेला 16 जनवरी से तैयारियों में जुटी समिति कितना अलग और क्या होगा इस बार खास जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी से लगे समृद्ध ग्राम किरारी में मांघ मेला 16 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है जो एक हफ्ते तक चलेगा। मांघ मास के तेरस से वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। लटिया तालाब के किनारे स्थित प्राचीन भू-फोड़ शिव मंदिर में ब्रह्म मुहुर्त में श्रद्घालु भगवान लटेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इस ऐतिहासिक मेले में महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए पुरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से श्रद्घालु यहाँ पहुंचते हैं।

संरक्षक ठा.तामेश सिंह ने बताया कि यहाँ मेले का आयोजन पुरे गाँव वालों की सहयोग से कराया जाता है उन्होंने आगे बताया की शिवरात्रि के दिन मंदिर में श्रद्घालु जलार्पण करते हैं जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं पौराणिक मान्यता है की भगवान भोलेनाथ से सच्चे मन से मांगी गई वरदान जरूर पूरी होती है। मेले के दौरान प्रांगण में ही श्री सत्यनारायण की कथा सुनने वालों की भीड़ जुटती है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्घालु मेले का लुत्फ उठाते हैं। इस बार भी मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों के लिए झूला,सर्कस, सिनेमा घर,खिलौना दुकान,होटल और महिलाओं के लिए मनिहारी की दुकानें, कपड़ा दुकान होगी। ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ठा.तामेश सिंह के मार्गदर्शन मे पचरी निर्माण और तालाब का सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ ही तालाब के बीच बने रुद्र शिव की विशाल मूर्ति का निर्माण भी कराया गया है जो यहाँ की सुंदरता में चार चाँद लगाती है।

मेला व्यवस्था में राहुल सिंह,और उनकी टीम जुट गई है जहाँ मेला स्थल की साफ सफाई और पूरी ब्यवस्था का कार्य शुरू कर दिया गया है इस बात कों राहुल सिंह और उनकी टीम सुनिश्चित कर रहें है की मेला प्रांगण में सब कुछ ब्यवस्थित रहें और बाहर से आए दुकानदारों और अन्य ब्यापारियों कों किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो।

वही नितेश सिंह (उपाध्यक्ष ज.प.मस्तूरी) नें कहा की किरारी मेला एक प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा है जहाँ भगवान लटेश्वरनाथ के भक्त दूर दूर से उनकी पूजा अर्चना कर दर्शन करने पहुंचते है और यह पुरे क्षेत्र वासियों कें लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता।
बताते चलें की उपाध्यक्ष के सहयोग और ठा.तामेश सिंह के मार्गदर्शन से ही आज मंदिर परिसर में लाखों करोड़ों का विकाश कार्य कराया गया है जिसमे लाइट रोड़ गार्डन सिटिंग चेयर आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button