CG – महिला शिक्षिका और CRPF जवान की मौत : तेज रफ्तार ने फिर ली 2 जान, ऐसे हुए हादसे के शिकार……

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग दो सड़क हादसों में महिला शिक्षिका और CRPF जवान की मौत हो गई है। पहला हादसा सरगुजा जिले में हुआ है। यहां स्कूटी सवार एक महिला शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उसके साथी शिक्षक को मामूली चोट आई है, जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार एक शिक्षिका हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार एक अन्य शिक्षक को इस घटना में मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा बिलासपुर में हुआ है। यहाँ तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. जबकि उनका गंभीर रूप से घायल है। घटना जिले के तोरवा थाना क्षेत्र की है. हादसा तोरवा स्थित लालखदान ओवर ब्रिज के पास हुआ है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान और उनके साथी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी। जबकि साथी घायल हो गया।
मृतक जवान की पहचान मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है। जो कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। उनके बिलासपुर के मकान में उनका परिवार रहता है। गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के लिए पिछले दिनों वो छुट्टियों पर घर आए थे। मृतक जवान मनीष कुमार आदिले गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने अपने दोस्त उदय पाल के साथ हरदीबाजार गए थे। गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाकर बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। दोनों लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों उछलकर गिर गए। सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीँ, हादसे के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।



