Health Minister JP Nadda CG Visit : इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए उनके दौरे की खास वजह…..

रायपुर। भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जांजगीर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जांजगीर प्रवास को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। संगठन के पदाधिकारियों के अलावा सत्ता से जुड़े दिग्गज भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं से लेकर ग्रामीणों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 22 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। जांजगीर में साय सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी रहेगी। केंद्रीय मंत्री नड्डा व सीएम साय राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल के दौरान सरकारी की उपलब्धियों,जनता से सीधे सरोकार रखने वाली योजनाओं,उनके क्रियान्वयन को जनता के बीच रखेंगे। राज्य और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच रखेंगे।
कार्यक्रम स्थल में विकास कार्यों, सुशासन और जनहित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, लाभार्थियों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर संदेश देंगे।



