CG – महासमुंद पुलिस का विशेष पहल साइबर अपराध अभिव्यक्ति ऐप,नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध के लिए चलाया गया जनजागरूकता अभियान पढ़े पूरी ख़बर
0 महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान की ओर विशेष पहल*
0 साइबरअपराध अभिव्यक्ति ऐप,नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध, जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
महासमुंद//क्षेत्र ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता,अभिव्यक्ति ऐप,नशा मुक्ति अभियान महिला संबंधी अपराध की जानकारी देने के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.जिसमें पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों को सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।
सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी शेयर न करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु बताया गया।
फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक किया गया ।
यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया।
बढ़ते नवीनतम साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करें। सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करें, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी शेयर न करने मजबूत पासवर्ड बनाने, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में शेयर न करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इंसटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया,साथ ही नशे के दुष्परिणाम एवं नशे से बचने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में गौ वंश पशुओं की तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाने को जानकारी देने बताया गया.डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 40 से ज्यादा ग्रामवासी लाभान्वित हुए।




