छत्तीसगढ़

CG – जैसे विचार होंगे वैसा ही चरित्र बनेगा और जैसा चरित्र होगा वैसा ही व्यक्तित्व बनेगा जन्मजय पढ़े पूरी ख़बर

दुर्गा उच्च.माध्य.विद्यालय लम्बर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “नशामुक्त समाज के लिए युवा”विषय पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम कुसमुर में प्राचार्य जी.पी.पटेल शिविर संयोजक के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी आर.के.पटेल के दिशा-निर्देशन तथा ग्राम पंचायत कुसमुर के सरपंच,ग्रामवासियों के संरक्षण में आयोजित है। शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में जन्मजय नायक उपाध्यक्ष वंदेमातरम् सेवा संस्थान छ.ग.,धर्मेंद्र चौधरी भूतपूर्व सैनिक फुलझर एकेडमी,उषा खेप वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना,उपेन्द्र नाग उद्यान अधिकारी बसना आमंत्रित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि परिचय एवं स्वागत के साथ मां सरस्वती एवं रासेयो के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र के समक्ष धूप-दीप समर्पित कर किया गया।तत्पश्चात शिविर के कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।वक्तव्य की कड़ी में मुख्य वक्ता की आसंदी से “व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण”विषय पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन्मजय नायक ने कहा व्यक्तित्व एक दर्पण है।जैसे हम हैं,शीशे में हमें अपनी शक्ल वैसी ही दिखाई देगी।इसी तरह मनुष्य के भाव भंगिमा रूपी शीशे को देखकर उसके आंतरिक मनोभावों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मनुष्य अपने अंतःकरण का प्रतिबिंब है।किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसकी पहचान है।बीज की भाँति मनुष्य के अंतराल में सारी चीजें छिपी रहती हैं।जिस चीज का बीज होगा उसमें वैसा ही वृक्ष निकलेगा।नायक ने आगे कहा मनुष्य जीवन का प्रत्येक भाग उसके मस्तिष्क में उठने वाले विचारों और चिंतन से प्रभावित होता है।विचार ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को विनिर्मित करते हैं।जैसे विचार होंगे वैसा ही चरित्र बनेगा और जैसा चरित्र होगा वैसा ही व्यक्तित्व बनेगा।अच्छा व्यक्तित्व और चरित्र को बनाने में सालों लग जाते हैं।यदि जीवन को उच्च बनाना हो तो आवश्यक है कि हम पहले अपने व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बनाएँ। नायक ने व्यक्तित्व विकास के कई टिप्स दिए तथा शेरों-शायरी,गीतों के अदांज से कार्यक्रम को रोचक बनाया।इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी ने “सैन्य सेवा के प्रति जागरूकता” विषय पर अपने वक्तव्य में युवाओं को अग्निवीर,एस.एस.सी.,जी डी पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।वहीं रासेयो विशेष शिविर में छात्रों को मैं नहीं तुम की भावना के साथ सामाजिक सेवा,अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।रासेयो से मिले गुण युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और मजबूत प्रहरी बनाते हैं।उषा क्षेप ने उन्नत कृषि हेतु आवश्यक बातें बताई।उपेन्द्र नाग ने फूल लगाओ -बगीचा सजाओ विषय पर अपनी बात विस्तार पूर्वक रखी।कृषक कमल पटेल ने बैंगन करेला,खीरा के उन्नत पैदावार लेकर कृषकों को बढ़िया मुनाफा कमाने की विधि और अपने अनुभव बताए। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा कटहल,नींबू आदि पेड़ तथा कृषि विभाग दूवारा रागी के उन्नत बीज का वितरण किया गया।कार्यक्रम मे जी.एस तोमर अध्यक्ष दुर्गा शिक्षा सेवा समिति कैशल सिदार , धोबीलाल राठिया,सालिकराम टण्डन , बंशी लाल ताण्डी , सुबेलाल सिदार , बी.एल साहु, जे.के. जायसवाल उपस्थित थे । अंत में वक्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएँ,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन संचालन आर.के.पटेल ने किया।

Related Articles

Back to top button