छत्तीसगढ़

CG – संजय सोनी के नेतृत्व में दुर्ग में प्रेस रिपोर्टर क्लब की सशक्त जिला इकाई का गठन…

संजय सोनी के नेतृत्व में दुर्ग में प्रेस रिपोर्टर क्लब की सशक्त जिला इकाई का गठन

निर्भीक, संगठित और जिम्मेदार पत्रकारिता को मिली नई दिशा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की संगठित शक्ति को सशक्त आधार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत प्रेस रिपोर्टर क्लब (पंजीयन क्रमांक 6417) ने दुर्ग जिले में अपनी नई जिला इकाई का गठन किया। इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब जिला दुर्ग का परिचय एवं सम्मान समारोह रविवार 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे फेडरेशन भवन, सेक्टर-4 भिलाई में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को एक ऐसा मजबूत और सुरक्षित मंच प्रदान करना है, जहां वे निर्भीक होकर सत्य और जनहित से जुड़े मुद्दों को सामने ला सकें। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला इकाई संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और पत्रकारों के अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों को भी मजबूती से स्थापित करेगी।

प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी ने संगठन की पारदर्शी कार्यप्रणाली, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता को प्रेस रिपोर्टर क्लब की मूल शक्ति बताया। वहीं प्रदेश संरक्षक मिथलेश चंदेल ने पत्रकारों को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताते हुए निष्पक्ष, तथ्यपरक और जिम्मेदार लेखन पर जोर दिया।

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष आशा श्रीवास्तव ने महिला पत्रकारों की बढ़ती भागीदारी को संगठन की मजबूती बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा देवांगन ने महिला सशक्तिकरण और पत्रकारिता के आपसी संबंधों पर अपने विचार साझा किए। विशेष अतिथि सुनील रामटेक ने पत्रकारों के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए संगठन को सहयोग का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में बालोद जिला से महामंत्री मीनू साहू, उत्तम साहू एवं रिखी राम साहू की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर नवगठित दुर्ग जिला इकाई के पदाधिकारियों का औपचारिक परिचय कराया गया।

जिसमें अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, उपाध्यक्ष रोशन सिंह एवं ईश्वर बारले, कोषाध्यक्ष डोमेश्वर साहू, महासचिव गोवर्धन ताम्रकार, सचिव सुकांत खांडा, संगीता साहू, अन्नू साहू, संजय दुबे, प्रेम सोनी, नताशा गोगरे, शारदा सिंग, खुशबू शेट्टी, महेंद्र साहू सहित अन्य सदस्यों का मंच से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं, पत्रकार हित संरक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। समापन अवसर पर सभी पत्रकारों ने सत्य, निष्पक्षता और जनहित के मूल्यों के साथ पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

यह आयोजन दुर्ग जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में संगठित, जागरूक और जिम्मेदार पत्रकारिता की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button