CG- हेड कांस्टेबल सस्पेंड : SP ने दिखाया सख्त रुख, इस मामले में हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला……

कोरबा। चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत लेने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित किया गया है। प्रधान आरक्षक चरित्र सत्यापन सर्टिफिकेट के नाम पर एक हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दीपक साहू सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी ढ़ोढीपारा निवासी दीपक साहू (21) ने बीस दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी। शिकायत में युवक ने बताया था कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी ने चरित्र सत्यापन के लिए 1 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर युवक ने शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह रायगढ़ एनटीपीसी लारा हाइड्रा चलाने का कार्य करते हैं। उसे गेट पास रिनुअल के लिए पुलिस सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी। इसके लिए उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी से संपर्क किया। सूर्यकांत द्विवेदी ने जल्दी प्रमाण पत्र बना कर देने के लिए 1000 रुपए रिश्वत की मांग की। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।



