छत्तीसगढ़
CG – कोदो खाने वाले हो जाएं सावधान! एक परिवार के 6 लोग पड़े बीमार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती……

बलरामपुर। जिले के त्रिकुंडा गांव में कोदो चावल को खाने के कारण एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी लोगों को उल्टी की शिकायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है। इनमें एक 15 साल का बालक भी शामिल है।
दअरसल, एक ही परिवार के बसमतीया, देव कुमार, सुनीता, रामबकस, मिस्त्री और आकाश ने दोपहर के वक्त कोटो चावल का सेवन किया। शाम तक सभी लोगों को उलटी होने लगी और चक्कर आने लगा। इसके बाद सभी को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में कुंदरु की सब्जी को ही कारण माना जा रहा है, हालांकि लैब रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।



