छत्तीसगढ़

CG – इंडस्ट्री संचालक समेत 4 पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला……

महासमुंद। जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी में अनियमिता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में धान जप्ती के प्रकरण बनाए गए हैं। गत 20 दिसंबर को सरायपाली अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र सिंगबहाल में धान परिवहन के संबंध में अनियमिता पाई गई जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।

खाद्य अधिकारी अजय यादव से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर के शाम करीब 6 बजे सिंगबहाल धान उपार्जन केंद्र में धान की हेराफेरी के संबंध में सुचना प्राप्त होने पर खाद्य निरीक्षक अविनाश दुबे एवं तहसीलदार श्रीधर पंडा मौके में जाकर प्रभारी बुध्दिवंत प्रधान द्वारा DO, DM राईस मिलर गेट पास एवं तौल पत्रक प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर बुध्दिवंत प्रधान द्वारा DO, DM राईस मिलर गेट पास एवं तौल पत्रक प्रस्तुत किया गया। जिसको जांच करने पर DO में श्री भोलेनाथ इण्डस्ट्रीज छुईपाली का 350 क्विटंल का DO एवं DM में कुल 875 बोरा धान, धान उपार्जन केंद्र सिंगबहाल से श्री भोलेनाथ इंडस्ट्रीज छुईपाली को जारी करना पाया गया, जबकि ट्रक क्रमांक CG 06 HB 4361 में 500 बोरी धान लोड होना पाया गया।

चार पर अपराध

उक्त अनियमितताओं में 01. बुध्दिवंत प्रधान 02. हेमंत साहु 03. गिरजाशंकर भोई एवं आशीष अग्रवाल निवासी छुईपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) की संलिप्तता पाई गई। उक्त कृत्य शासन को हानि पहुंचाने की मंशा से होना पाया गया है। उक्त संदर्भ में तहसीलदार सरायपाली, खाद्य निरीक्षक सरायपाली एवं पर्यवेक्षक शाखा सरायपाली द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार संयुक्त जांच दल के द्वारा सहकारी समिति मर्या० सिंगबहाल के धान उपार्जन केन्द्र सिंगबहाल से मिल श्री भोलेनाथ इण्डट्रिज छुईपाली को जारी D.O. एवं DM के आधार पर ट्रक में लोड किये धान एवं उक्त से संबंधित दस्तावेजो, रजिस्टर, सीसीटिवी फुटेज की जांच में प्राप्त तथ्य के अनुसार बुद्धिवंत प्रधान, हेमंत साहू तथा गिरिजाशंकर भोई के द्वारा जानबुझकर तय DM की मात्रा से कम धान ट्रक में लोड किया गया एवं शासन को हानि पहुंचाने का कार्य किया गया है एवं इस कृत्य में श्री भोलेनाथ इंडस्ट्रीज छुईपाली के संचालक आशीष अग्रवाल सक्रीय रूप से भागीदार है। उक्त अनियमितता में सम्मिलित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर प्रशासन की ओर से दर्ज करवाया गया है।

सिंगबहाल समिति से जारी किए गए डिओ से कम धान परिवहन किए जाते पाए जाने पर राजस्व एवं फ़ूड की टीम द्वारा संदिग्ध धान 500 बोरा को ट्रक समेत जब्त कर थाना सिंघोड़ा में सुपुर्द किया गया एवं सिंगबहाल समिति में प्रांभिक जांच पश्चात पंचनामा तैयार कर सभी सबंधित दस्तावेज जब्त किए गए है।

Related Articles

Back to top button