छत्तीसगढ़

CG – भागवत कथा मानव जीवन को धर्म सेवा और संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम – अरविंद लहरिया

मस्तूरी//खैरा,जयरामनगर में स्वर्गीय श्रीमती गंगामती साहू के पुण्य स्मरण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ संपन्न हो रहा है। यह आयोजन 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चल रहा है, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस पावन आयोजन में कथा वाचन का दायित्व आचार्य पंडित श्री सत्यव्रत तिवारी जी निभा रहे हैं, जिनके ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण कथन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कथा के अंतिम दिवस पहुंचे अरविंद लहरिया, श्रद्धालुओं के बीच बैठे कथा श्रवण में कथा के अंतिम दिवस 21 दिसंबर को अजा. प्रदेश कांग्रेस संयोजक एवं मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के सुपुत्र अरविंद लहरिया विशेष रूप से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण हेतु पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा भाव से सुदामा चरित्र, अवधूत चरित्र एवं राजा परीक्षित मोक्ष की मार्मिक कथा का श्रवण किया। कथा उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अरविंद लहरिया ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्य, सेवा, समर्पण और संस्कारों की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। सुदामा चरित्र हमें सिखाता है कि सच्ची मित्रता और भक्ति के आगे धन-वैभव का कोई महत्व नहीं, जबकि परीक्षित मोक्ष की कथा यह संदेश देती है कि मृत्यु निश्चित है, परंतु यदि जीवन धर्म और भक्ति से जुड़ा हो तो मोक्ष का मार्ग स्वयं खुल जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, आपसी भाईचारा बढ़ता है और नई पीढ़ी को हमारी सनातन संस्कृति व परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। स्वर्गीय गंगामती साहू जी की स्मृति में आयोजित यह कथा निश्चित रूप से पुण्यदायी और प्रेरणास्पद है।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय

कथा स्थल पर भजन-कीर्तन, हरि नाम संकीर्तन और जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा नजर आया। श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री की कथा को जीवन के लिए मार्गदर्शक बताया और आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button