छत्तीसगढ़

CG – तालाब में डूबकर हुई आरक्षक की मौत, पुलिस सेलरी पैकेज के तहत परिवार को मिला लाभ, इतने करोड़ का दिया गया चेक…..

दुर्ग। ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कांस्टेबल के परिजन को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। आरक्षक विक्रम सिंह का पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी। आरक्षक के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज ( पीएसपी) का लाभ देते हुए एक करोड रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। दुर्गा एसएसपी विजय अग्रवाल और क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक रूपक मंडल तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर की शाखा प्रबंधक विनीता कोसरिया के द्वारा स्व. आरक्षक की माता सरोज ठाकुर को एक करोड रुपए का चेक सौंपा गया। यह सकल बीमा कवरेज एमओयू से लाभ मिला है।

आरक्षक क्र.776 विक्रम सिंह, पुलिस विभाग जिला दुर्ग में कार्यरत थे, जिनका चार मई 2028 को दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई से पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत सकल बीमा कवरेज का एम.ओ.यू. किया गया है, जिसके अंतर्गत दुर्घटना मे पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को लाभ प्रदान किया जा सके। आज 22 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल, सेक्टर-1 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर, जिला दुर्ग की शाखा प्रबंधक विनिता कोसरिया की उपस्थिति में दुर्घटना में मृत आरक्षक क्र. 776 विक्रम सिंह, जिला दुर्ग की नामिनी माता सरोज ठाकुर को मिला 1 करोड़ रूपये का चेक सौपा गया।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर पृथक-पृथक राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना से पुलिस कर्मियों की मौत होने के बाद उनके आश्रितों को सहायता प्रदान की जाती है, ताकि परिवार की कमाऊ सदस्य के नहीं रहने पर उन्हें आर्थिक अभावों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button