CG – मासूमों के सिर से उठा पिता का साया : 3 बच्चों के साथ बाजार से लौट रहा था व्यवसायी, पिकअप ने मारी टक्कर, पिता की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां इको वाहन में सवार व्यवसायी सहित उसके तीन बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। वही उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां साप्ताहिक बाजार से लौट रहे व्यवसायी सहित उसके तीन बच्चों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पौलाराम भगत के रूप में की गई है, जो कि कमोसिनडांड गांव का रहने वाला था। वह अपने तीन बच्चों अर्पण, अरूणा और अंशु के साथ इक्को वाहन में धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार गया था। शाम को जब वे साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे, तो मिरीगुड़ा यात्री प्रतिक्षालय के पास पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इक्को का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं चारों घायलों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने पौलाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके तीन घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। पौलाराम की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



