CG – आंगनबाडी केंद्रो में लगेगा आधार कार्ड शिविर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश…पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ के स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रो में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगेगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी को आधार उपलब्ध कराया जाए। मुख्य सचिव ने आधार हेत नामांकन, अपडेटस, वेरिफिकेशन सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में एलडब्ल्यई प्रभावित जिलों में लोगों के आधार नामांकन. अपडेशन और उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज शत-प्रतिशत बच्चों का आधार बनाया जाना चाहिए। इसके लिए अधिकारी रणनीतिक तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के विद्यार्थियों का सूचीबद्ध करें। कितने बच्चों का आधार बन गया है और किन बच्चों का आधार नहीं बना है।
अधिकारी आगामी माह में शिविर लगाकर आधार हेत् नामांकन अपडेशन का कार्य करायें। सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि आधार नामांकन अपडेशन सहित सभी को आधार उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें। मख्य सचिव ने शहरी क्षेत्रो में नगर पंचायत. नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में आधार के कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियक्त करें। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर यह कार्य करायें।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमख सचिव निहारिका बारिक. महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा आर्डटी के सचिव अंकित आनंद. सीईओ चिप्स प्रभात मलिक, स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. फरिहा आलम स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव संतन देवी जांगड़े सहित स्रचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




