छत्तीसगढ़

CG – सांदीपनी एकेडमी के द्वारा ग्राम वेदपरसदा में 22 से 28 तक एन एस एस कैंप का आयोजन..पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//सांदीपनी एकेडमी द्वारा 22/12/2025 से 28/12/2025 तक ग्राम वेदपरसदा (मस्तुरी) में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम रखा गया है,अटल बिहारी बाजपेई वि.वि.बिलासपुर से संबद्ध सांदीपनी एकेडमी पेण्ड्री (मस्तुरी) एनएसएस इकाई द्वितीय दिवस परियोजना कार्य विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई जिसमें प्रांगण के आसपास क्यारियां बनाई गई और घास और कचरे की सफाई की गई साथ ही साथ चबूतरे का लिपाई किया गया जिसमें श्री सुरेंद्र साहू सर और श्रीमती सुचित्रा डे जी का भी योगदान रहा परियोजना कार्य का संचालन कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में किया गया परियोजना कार्य का संचालन स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह और जिम्मेदारी से कार्यक्रम का निर्वहन किया जिसमें आज 23/12/2025 को बौद्धिक परिचर्चा का विषय सरकारी योजनाएँ समाज के कमजोर वर्गों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास के लिए बनाई जाती हैं। रा.से.यो. स्वयंसेवक इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका जागरूकता थी जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता श्रीमती सुप्रीया कश्यप मैम (सह-समन्वयक आभा) तथा डॉ.रीता सिंह प्राचार्य (सांदीपनी एकेडमी ) थी,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, श्रीमती सुप्रीया कश्यप मैम ने प्रमुख सरकारी योजनाएँ के बारे में जानकारी दी, रा.से.यो. के माध्यम से व्यक्तित्व विकास जो कि एक मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है के बारे में संपूर्ण जानकारी दी,साथ ही श्रीमती सुप्रीया कश्यप ने करियर काउंसलिंग,डीबीएस बैंक उससे संबंधित योजना के विषय में अन्य योजना के विषय में जानकारी दी गई जागरूकता पर अपने विचार दिए. आज के समय में वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक है। NSS इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है।

कार्यक्रम की आगे कड़ी में श्री तिरीथ दास सर के द्वारा योजनाएँ से संबंधित अनेक अधिकार से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया।

शाम में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि श्री संतोष डोगरे (सरपंच वेदपरसदा ), विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार उपाध्याय(भाजपा कार्यकर्ता), (वेदपरसदा) उपस्थित थे,कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक पर हमारे स्वयंसेवकों तथा ग्रामीण स्कूली छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक से संदेश दिया गया और ग्रामीणों को जागरूक किया तथा इसके प्रभाव के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया,कार्यक्रम का क्रियान्वयन एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी संगीता साहू ने किया तथा मंच संचालन चुमेश्वर खण्डहरे स्वयंसेवक (बी.एड.प्रथम वर्ष)हरीश चंद्र के द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम के कुशल संचालन में संगीता साहू (NSS सहायक कार्यक्रम अधिकारी) सुचित्रा डे मैम,सभी स्वयंसेवकों,ग्रामीणों तथा समस्त सांदीपनी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button