CG मां-बेटे की हत्या : फिल्म दृश्यम की तर्ज पर दिया वारदात को अंजाम, पति ही निकला हत्यारा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा……

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से मां-बेटे की हत्या मामले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और 3 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करता रहा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पति सहित 7 आरोपियों गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला फरसागांव थाना क्षेत्र का है। यहां एक महीने से लापता मां-बेटे की हत्या मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मां-बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही फिल्म दृश्यम की तर्ज पर पुलिस को गुमराह भी किया।
बता दें कि गुहाबोण्ड गांव स्थित अपने ससुराल में रहने वाली भगवती सेठिया अपने तीन साल के बच्चे के साथ 20 नवंबर से लापता थी। भगवती के मायके वालों को 3 दिसंबर को जब उनके लापता होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने 6 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को शुरु से ही पति सहित उसके ससुराल वालों पर शक था।
पुलिस ने जब शक के आधार पर महिला के पति रोहित सेठिया को अपनी हिरासत में लिया,तो उसने पूछताछ में बताया कि अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से वो पुलिस को फिल्म दृश्यम की तर्ज पर गुमराह करता रहा। आखिरकार पुलिस ने रोहित सेठिया उसकी मां, पिता, भाई, मामा, दोस्त सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए SDOP का कहना है कि जांच जारी है। आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।



